विद्युत विभाग तार मिस्त्री के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवबंर तक
कार्यालय कार्यपालन अभियंता विद्युत सुरक्षा एवं संभागीय विद्युत निरीक्षक द्वारा संभाग द्वारा तार मिस्त्री परीक्षा दिसंबर में आयोजित की जाएगी। तार मिस्त्री परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी 30 नवंबर तक आवेदन पत्र कर सकते हैं। परीक्षा के लिए आवेदन पत्र कार्यालय कार्यपालन अभियंता विद्युत सुरक्षा एवं संभागीय विद्युत निरीक्षक संभाग, सहदेव नगर भदौरिया चौक जीई रोड राजनांदगांव से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए निर्धारित शुल्क के साथ कम से कम दो वर्ष का किसी मान्यता प्राप्त संस्था/ उद्योग का व्यवहारिक अनुभव प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। प्रत्येक वर्ग तार मिस्त्री परीक्षा के लिए शुल्क वर्ग दो (घरेलु), वर्ग तीन (औद्योगिक), वर्ग चार (शिरोपरी) प्रति वर्ग का शुल्क 20 रुपए एवं ब वर्ग के अंतर्गत वर्ग पांच बिजली मिस्त्री परीक्षा (भूमिगत) का शुल्क 30 रुपए तथा स वर्ग के अंतर्गत वर्ग (सभी वर्ग की एक से पांच तक) 70 रुपए निर्धारित की गई है।