10वीं-12वीं के लिए असाइनमेंट अगस्त में, रिजल्ट में नंबर जुड़ेंगे
रायपुर (काकाखबरीलाल).कोरोना संक्रमण के कारण इस सत्र में स्कूल देरी से खुल रहे हैं। इस वजह से दसवीं-बारहवीं के पाठ्यक्रम में भी इस बार भी 30 से 40 फीसदी कटौती की तैयारी है। छात्रों को असाइनमेंट भी कटौती के अनुसार दिए जाएंगे। असाइनमेंट में मिले नंबर बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों में जोड़े जाएंगे। पहला असाइनमेंट अगस्त में जारी किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इसके लिए तैयारी कर ली है। अफसरों का कहना है कि अगस्त से लेकर जनवरी तक छह असाइनमेंट जारी किए जाएंगे।
कोरोना संक्रमण की वजह से पिछली बार भी दसवीं-बारहवीं के पाठ्यक्रम में 30-40 प्रतिशत की कटौती की गई थी। उस समय भी छह असाइनमेंट जारी किए गए थे। कोरोना संक्रमण की वजह से ही दसवीं की परीक्षाएं रद्द की गईं। परीक्षा के नतीजे असानइमेंट में मिले नंबरों के आधार पर जारी किए गए। बारहवीं की परीक्षा छात्रों ने घर से दी, इसलिए असाइनमेंट के नंबर को शामिल नहीं किया गया। यही व्यवस्था इस बार भी लागू रहेगी, यानी असाइनमेंट के माध्यम इस बार भी पढ़ाई व मूल्यांकन होगा। शिक्षाविदों का कहना है कि पिछले साल स्कूल बंद रहे। ऑनलाइन कक्षाएं लगी। इसमें छात्रों की उपस्थिति कम रही। इस बार भी पढ़ाई देर से शुरू हो रही है। 2 अगस्त से स्कूल खुलेंगे। लेकिन इसमें भी छात्रों की उपस्थिति ज्यादा नहीं रखने का निर्णय लिया है। इसलिए पाठ्यक्रम में कटौती की जा रही है। इससे छात्रों को फायदा होगा। इस बार अगस्त, सितंबर, अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर और जनवरी के लिए असाइनमेंट जारी किए जाएंगे। पहला असाइनमेंट अगले महीने अंतिम सप्ताह में जारी होगा।
असाइनमेंट जमा करना जरूरी होगा
शिक्षाविदों का कहना है कि दसवीं-बारहवीं के लिए पिछली बार भी छह असाइनमेंट जारी किए गए थे। शुरुआत में चार असाइनमेंट के जवाब लिखकर जमा करना अनिवार्य किया गया था। बाद में तीन असाइनमेंट जमा करना अनिवार्य किया गया। इस बार भी असाइनमेंट जमा करना जरूरी है। लेकिन छात्रों को कितने असाइनमेंट जमा करने होंगे, इस संबंध में निर्देश जारी नहीं हुए हैं। इसके लिए जल्द सूचना जारी हो सकती है।
हिंदी, इंग्लिश, गणित में कम होगा कोर्स
हिंदी, इंग्लिश, गणित समेत अन्य विषयों का कोर्स कम होगा। बारहवीं अंग्रेजी में छात्र इस बार भी 9 चैप्टर पढ़ेंगे। जबकि पूरे कोर्स में इंग्लिश की गद्य की किताब में 22 चैप्टर हैं। इसी तरह दसवीं अंग्रेजी में पहले छात्रों को 15 चैप्टर पढ़ने पड़ते थे। इस बार 11 चैप्टर पढ़ेंगे। दसवीं गणित में लंबाई व दूरी इस बार भी छात्र नहीं पढ़ेंगे। इसके अलावा कुछ अन्य पाठ भी हटाए गए हैं। कुछ चैप्टर को छोटा भी किया गया है।