- *चार माह से वेतन अप्राप्त,कर्ज बढ़ रहा,,घर में खाने के लाले पडे महासमुंद।ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्था महासमुंद जिला के बसना सराईपाली पिथौरा और महासमुंद स्थित प्रशिक्षण संस्थाओं में कार्यरत चौकीदारों को दिसंबर माह से अभी तक चार महीना का वेतन अप्राप्त है मिली जानकारी के अनुसार नोडल अधिकारी महासमुंद द्वारा शारदा सर्विस एजेंसी रायपुर को चौकीदार भर्ती हेतु ठेकेदारी दिया गया है आज 2017 के दिसंबर माह से लेकर मार्च 2018 तक 4 महीने तक का वेतन चौकीदारों को नहीं मिलने से उनके सामने परिवार का भरण पोषण की कठिन समस्या सामने आ गई है।
- नोडल अधिकारी सभी महीने का भुगतान एजेंसी को कर देने का दावा कर रही है,और ठेकेदार भुगतान नही पाने का जिले के समस्त ITI चौकीदारों को कहकर बरगलाया जा रहा है।
Leave a Reply