रायपुर

जिले में 9 हाथियों का दल मचा रहा उपद्रव… गाँव के लोग सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी की शरण लेकर बचा रहे अपनी जान

रायपुर (काकाखबरीलाल). छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले सरगुजा जिले के मैनपाट से लगे गावो में इन दिनों ग्रामीणों बेहद डरे हुए हैं(elephants broke houses) , डर का कारण वहां मौजूद 9 हाथियों का दल है।(elephants broke houses)

पिछले 2 महीनो से मैनपाट वन परीक्षेत्र के कई गांव में 9 हाथियों का दल घूम घूम कर ग्रामीणों के घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। अब तक इन हाथियों के दल ने करीब 22 घरों को पूरी तरह तोड़ दिया है जिसके चलते ग्रामीण सामुदायिक भवन और आंगनबाड़ी की शरण लेकर अपनी जान बचाए हैं। भरी बरसात में हाथियों के दल ने वहां कई गावो में घुसकर काफी नुकसान पहुचाया हैं।रात के अंधेरे में भारी नुकसान
ग्राम कनराजा और आसपास के गाँव मे सुजर ढलने के बाद अचानक इन हाथियों का आगमन होता हैं, गौतमी हाथियों के इस दल में दो शावक भी हैं, ये दल अचानक घरों को छतिग्रस्त करने लगते है।

वन विभाग भी परेशान
ग्रामीणों के घरों को नुकसान पहुंचा रहे हाथियों से वन विभाग भी काफी परेशान हैं, वन विभाग की टीम भी इन हाथियों को कई बार जंगल की ओर खदेडऩे के लिए गई परंतु उन्हें सफलता नही मिली लिहाजा इसके चलते परेशानी खड़ी हो रही हैं।

अब तक इन हाथियों के दल ने करीब 22 घरों को पूरी तरह तोड़ दिया है जिसके चलते ग्रामीण सामुदायिक भवन और आंगनबाड़ी की शरण लेकर अपनी जान बचाए हैं। पिछले 2 महीनो से मैनपाट वन परीक्षेत्र के कई गांव में 9 हाथियों का दल घूम घूम कर ग्रामीणों के घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

ग्राम कनराजा और आसपास के गाँव मे सुजर ढलने के बाद अचानक इन हाथियों का आगमन होता हैं, गौतमी हाथियों के इस दल में दो शावक भी हैं, ये दल अचानक घरों को छतिग्रस्त करने लगते है। ये दल अचानक घरों को छतिग्रस्त करने लगते है।

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!