रायपुर
नेशनल हाईवे पर भीषड़ सड़क हादसा …. कार दंपति चपेट में
रायपुर. हाइवे 30 में एक एलटो कार तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया. हादसा शनिवार देर रात का है, मिंटू पब्लिक स्कूल और रेडियंट स्कूल के बीच ये हादसा हुआ. दुर्घटना इतना भयवाह था, कि दंपत्ति को सुरक्षित निकालने के लिए 5 घंटे का वक़्त लग गया.
इस दौरान महादेव घाट में रहने वाले योगी दंपति ट्रक और पेड़ के बीच फंसे रहे. राहगीरों और पुलिस की काफी मशक्क्त के बाद क्रेन की मदद से किसी तरह गंभीर दंपत्ति को निकाला गया.
इस हादसे में योगी दंपत्ति के दो छोटे बच्चे भी मौजूद थे, जिन्हें जल्द ही मौके पर मौजूद लोगों ने सुरक्षित निकाल लिया था. इस दौरान भीषण हादसा होने से लेकर उनके रेस्क्यू तक मौजूद लोगों ने मानवता की एक बड़ी मिसाल पेश की और 5 घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद हादसे में शिकार लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया.