कोरोना महामारी से मृत ब्यक्तियो के परिवार को कोसरिया मरार पटेल समाज द्वारा प्रदान किया गया आर्थिक सहयोग
रायपुर- छत्तीसगढ़ (को.) मरार पटेल समाज प्रदेश कार्यकारिणी के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र नायक पटेल और कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुनील पटेल के मार्गदर्शन में समाज के दान दाताओं द्वारा कोरोना से मृत समाज के बेसहारा और निर्धन परिवारों को आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिए राशि एकत्रित की गई है और पात्र प्रत्येक परिवार को पांच हजार रुपये श्रद्धांजलि राशि देने का निर्णय हुआ है। इसी कड़ी में आज रायपुर राज के अंतर्गत ग्राम झीठ (पाटन) में प्रदेश पदाधिकारी स्वर्गीय डोमन पटेल के परिवार से उनके निवास स्थान में जाकर मृत आत्मा को श्रद्धांजलि दिये एवं श्रद्धांजलि राशि प्रदत्त किया गया।*
*साथ ही साथ यह भी अपील किया गया कि समाज का कोई ऐसा निर्धन एवं बेसहारा परिवार हो उसकी जानकारी दें तथा सभी राज अध्यक्षों से भी अपील की गई कि वे अपने राज के अंतर्गत ऐसे निर्धन परिवार की सहायता करें !
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष- राजेंद्र नायक , प्रदेश संरक्षक – टी .आर .पटेल, प्रदेश सलाहकार – एन.के .पटेल , प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष एवं रायपुर जिला अध्यक्ष -ईश्वर पटेल , रायपुर जिला के महामंत्री – धर्मेंद्र पटेल , ग्राम प्रमुख ,मृतक की पत्नी पिता बच्चे सहित पूरा परिवार एवं समाजिक जन उपस्थित थे ।