समाज की अनुकरणीय पहल:छतीसगढ़ कोसरिया मरार पटेल समाज कोविड 19 से मृत गरीब परिवारों को देगा आर्थिक सहयोग
रायपुर (काकाखबरीलाल). छग.कोसरिया मरार पटेल समाज के प्रदेशअध्यक्ष राजेंद्र नायक जी की अगुवाई में रायपुर महामाई पारा पटेल समाज भवन में प्रदेशस्तरीय वर्चुअल मिटींग आयोजित की गयी जिसमें सारंगढ़ राज के साथ पूरे छग.के पटेल समाज के पदाधिकारी एवं सामाजिक बंधु शामिल हुए। बता दें कि वर्तमान में कोविड 19 के वजह से मृत हुए गरीब परिवार को सहायता हेतु समाज के द्वारा सहायता हेतु पहल की गयी थी जिसमें स्वेच्छानुदान राशि समाजिक बंधुओं ने बढ़ चढ़कर प्रदान किए। और पूरे प्रदेश के राज अध्यक्ष जिला अध्यक्षों से कोरोना से मृत व्यक्तियों की सूची मंगाई गयी थी जिसमें कुल 81 व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त हुई थी जिसके अंतर्गत 32 परिवार को आज स्वीकृति प्रदान की गयी है जिन्हे आर्थिक सहायता की अत्यंत आवश्यकता है उन परिवारों की सूची आज प्रदेश कार्यालय से जारी की गयी है तथा प्रत्येक परिवार को 5000 रूपये की राशि सहायता हेतु देने निर्णय लिया गया तथा संबंधित जिला व राज अध्यक्षों, मुखियाओं के पास वह राशि भेजने का निर्णय लिया गया है और उस परिवार तक वह राशि पहुंचाने की जिम्मेदारी के साथ सामाजिक सहानुभूति प्रदान करने के निर्देश भी दिए गये हैं। बता दें कि 32 परिवारों में से गोपियापारा रायपुर के कोरोना से मृत हुए स्व.उल्लास पटेल की पत्नि व परिवार को बुलाकर प्रदेश कार्यालय से ही 5000 रूपये की राशि तत्काल प्रदान कर दी गयी है और बांकी परिवार तक भी जल्द सहायता राशि पहुंचाने प्रदेश अध्यक्ष ने निर्देश कर दिए है। आज की बैठक प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र नायक के साथ कार्यकारी अध्यक्ष सुनील पटेल, प्रदेश सलाहकार नंदकुमार पटेल अधिवक्ता रायपुर, राजनीति प्रकोष्ठ अध्यक्ष पवन पटेल, उपाध्यक्ष खेलू राम पटेल, महामंत्री केशव पटेल, कर्मचारी प्रकोष्ठ लिलार पटेल, प्रचार सचिव अशोक पटेल, प्रदेश महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमति अंजुबला पटेल, श्रीमती सतरूपा पटेल , युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष दुलेश पटेल, चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष हलधर पटेल ,कोषाध्यक्ष दीपक पटेल, रायपुर ज़िला कार्यकारी अध्यक्ष उत्तम पटेल, कंप्यूटर ऑपरेटर घनश्याम पटेल उपस्थित रहे।