महासमुंद

महांसमुद : गांव में एकजुटता से अब तक नहीं मिली एक भी कोविड मरीज

महांसमुद (काकाखबरीलाल) . कोरोना महामारी के हाहाकार के बावजूद प्रदेश में एक ऐसा गांव है, जहां इस महामारी की आंच भी नहीं पड़ी। बागबाहरा ब्लाक में 532 लोगों की आबादी वाला गांव ‘धामनतोरी’ कोरोना महामारी के दौर में एक आदर्श ग्राम साबित हुआ है। धामनतोरी में कोरोना से बचाव के लिए दो माह तक तीन में से दो रास्तों को पूरा ब्लॉक कर दिया गया था और एक रास्ते पर पहरा लगा कर रजिस्टर में नाम दर्ज किया गया। यहां अति आवश्यक कार्यो के लिए बाहर जाने की इजाजत दी गई, वहीं बाहरी व्यक्तियों का गांव में प्रवेश सख्त प्रतिबंधित था। गांव में सोशल डिस्टेसिंग, मास्क पहनना और हाथ धोने का पूरे गांव के लोगों ने सख्ती से पालन किया। गांव में 1 मितानिन, 1 आगंनबाड़ी कार्यकर्ता लोगों के स्वस्थ का ध्यान रखती हैं। इतना ही नहीं इस गांव में 45 प्लस उम्र का 100 प्रतिशत वेक्सीनेशन हो चुका हैं। इधर बागबहरा ब्लाक के ही गांव बकमा में 95 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, लेकिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ते ही ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और प्रशासन का गजब तालमेल दिखा।

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!