सरायपाली
सरायपाली: चोरो ने सूने मकान से 57 हजार रुपए किए पार
सरायपाली (काकाखबरीलाल) . सरायपाली के वार्ड क्रमांक 9 झिलमिला डोंगरीपाली के सूने मकान में अज्ञात चोरों ने प्रवेश कर आलमारी में रखे 57 हजार रुपए को चुरा लिया है। घटना 14 से 23 मई के बीच की है। सूनेपन का फायदा उठाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाने से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 9 झिलमिला डोंगरीपाली निवासी राजकुमार भारद्वाज 14 मई को ताला लगाकर बाजारपार स्थित मकान में चला गया था। 23 मई को जब सामान लेने आया तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और आलमारी खुली था। लॉकर में रखे 57 हजार रुपए नहीं थे।