छतीसगढ़ में अब ब्लैक फंगस का ईलाज आयुष्मान भारत और खूबचंद बघेल योजना के तहत संपूर्ण ईलाज
रायपुर (काकाखबरीलाल). कोरोना के साथ अब उसके दुष्प्रभाव के तौर पर तेजी से उभर रही ब्लैक फंगस की बीमार के शिकार लोगों को जल्द ही राहत मिलने वाली है. छत्तीसगढ़ सरकार आयुष्मान भारत और खूबचंद बघेल योजना के तहत इसके इलाज को शामिल करने जा रही है.प्रदेश में कोरोना से निजात पाने के बाद ब्लैक फंगस के शिकार होने वाले मरीजों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. प्रदेश में मरीजों की संख्या 100 से ज्यादा हो चुकी है, जिनमें से 71 मरीजों का इलाज एम्स में और मेकाहारा में 4 मरीजों का इलाज जारी है. प्रतिदिन 3 से 4 ऑपरेशन किए जा रहे हैं. अब तक 17 मरीजों की आंख, नाक, कान, जबड़ा का ऑपरेशऩ किया जा चुका है.स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में ब्लैक फंगस का मुफ्त में इलाज किया जा रहा है. लेकिन अभी दवा और इंजेक्शऩ शामिल नहीं है, जिसके लिए चर्चा जारी है. राज्य सरकार प्रयासरत है कि ये भी जल्द मरीजों को मिले, जैसे कोरोना में रेमडेसिविर एवं अन्य दवा उपलब्ध कराए जा रहे हैं