भंवरपुर (काकाखबरीलाल)। कोविड टीकाकरण सत्र स्थल में स्वास्थ्य विभाग के महिला कर्मचारी के साथ सरपंच पति एवं एक शिक्षक पर गाली गलौज, दुर्व्यवहार कर जान से मारने की धमकी एवं शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाकर इसकी शिकायत पुलिस चौकी भंवरपुर में खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना कार्यालय द्वारा की गई है । कार्यालय खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना के पत्र क्र/ कार्या/ 2021/ 486 बसना, दिनांक 7 मई 2021 के माध्यम से चौकी प्रभारी पुलिस चौकी भंवरपुर में शिकायत किया गया है। कार्यालय बीएमओ बसना के लेटरहेड में की गई शिकायत के मुताबिक उप स्वास्थ्य केंद्र धनापाली में पदस्थ सीएचओ श्रीमती पुष्पांजलि भोई के साथ कोविड-19 सत्र के दौरान 5 मई को ग्राम बाराडोली निवासी शिक्षक हरिहर पटेल एवं ग्राम धनापाली के सरपंच पति भुवनेश्वर पटेल के द्वारा अयोग्य व्यक्ति को टीकाकरण करने हेतु दबाव डालना, शासकीय कार्य में व्यवधान करना, जान से मारने की धमकी देना, औकात बता देना आदि के विषय में सीएचओ पुष्पांजलि भोई द्वारा शिकायत पत्र बीएमओ बसना को दिया गया था, जिसके संबंध में कोरोना महामारी काल में शासकीय कार्य सुचारू रूप से संचालन हेतु सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए संबंधित आरोपियों के ऊपर न्यायोचित कार्यवाही करने की मांग की गई है। इसके साथ ही सीएचओ पुष्पांजलि भोई द्वारा बीएमओ को लिखे गए पत्र की प्रतिलिपि भी संलग्न करते हुए इस शिकायत की प्रतिलिपि मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी जिला महासमुंद, तहसीलदार बसना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बसना एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी बसना को सूचनार्थ प्रेषित की गई है। वहीं खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना को दिए गए शिकायत में हेल्थ वेलनेस सेंटर धनापाली में पदस्थ सीएचओ श्रीमती पुष्पांजलि भोई ने बताया है कि ड्यूटी के दौरान 5 मई को सरपंच पति धनापाली भुवनेश्वर पटेल और बाराडोली निवासी शिक्षक हरिहर पटेल 12 से 1 बजे के बीच हेल्थ वेलनेस सेंटर धनापाली आये और
अयोग्य व्यक्ति को कोविशील्ड का दूसरा डोज लगवाने दबाव बनाया जब स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा प्रथम डोज और दूसरे डोज के बीच सरकार द्वारा जारी गाइड लाईन की जानकारी दी गई और समय के पूर्व दूसरा डोज लगाने में असमर्थता जताने पर अपशब्द कहे जाने और जान से मारने की धमकी दी गई है ऐसा आरोप लगाया गया है। बीएओ बसना को लिखे गए पत्र में पुष्पांजलि भोई ने बताया है कि दूसरा डोज के लिए शिक्षक हरिहर पटेल सरपंच पति द्वारा बुलाया गया था शासन के नियमानुसार दूसरे डोज 42 दिन पर लगाना है यह जानकारी हरिहर पटेल एवं भुवनेश्वर पटेल को दी गई और बताया गया कि उनको पहला वैक्सीनेशन हुए 42 दिन नहीं हुआ है इसके बाद भी वह अपने बात पर अड़े रहे और पूरे स्टाफ ने उनको समझाया तथा सेकंड डोज का समय आने पर जानकारी देने की बात कही गई, इसी दौरान सरपंच पति भुनेश्वर पटेल कर्मचारियों पर दबाव पूर्वक वैक्सीनेशन करने कहा गया। शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया है कि सरपंच पति द्वारा कहा गया कि सरपंचों के ऊपर जिला सीईओ का दबाव है इसलिए जिनको भी हम बुला कर ला रहे हैं उनका बिना किसी परेशानी के दूसरा रोज लगाया जाना है। वैक्सीन नहीं है तो और मंगाया जाए जिस पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने मना किया तो हरिहर पटेल और भुनेश्वर पटेल ने कहा कि तुम्हारी क्या औकात है ? तुम मना करने वाले कौन हो ? अपने पोस्ट में रहो, पावर और नियम हमें मत बताओ, ऐसा आरोप पुष्पांजलि भोई द्वारा लगाया गया है। इसके साथ ही अश्लील गाली गलौज करते हुए टेबल पर बार-बार हाथ मार कर तुम मना करने वाले होते कौन हो ? हम वैक्सीन लगाकर ही जाएंगे कहने लगे और हाथापाई के लिए आगे आ रहे थे तथा जान से मारने की धमकी दी गई और साफ शब्दों में कह दिया गया कि अगर हमारे हिसाब से नहीं चलोगे तो पंचायत भवन में कोविड-19 वेक्सीनेशन नहीं होगा। हम पंचायत में ताला लगा देंगे, स्वास्थ्य विभाग वाले अपना दूसरा व्यवस्था देख ले। इस घटना को मितानिन एवं हेल्थ वेलनेस सेंटर धनापाली में पदस्थ कर्मचारियों गण देखे सुने हैं।