कोरोना संक्रमण की वजह से छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों की बढ़ी मुसीबत, दर्जनों ट्रेन रद्द
बिलासपुर (काकाखबरीलाल). कोरोना संक्रमण की वजह से छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों की मुसीबत बढ़ने वाली है. संक्रमण की वजह से जहां दर्जनों ट्रेन को रद्द किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ आम रेल यात्रियों को इससे परेशानी भी हो रही है. एहतियात के तौर पर बिलासपुर रेलवे जोन ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं.
दरअसल, छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के तेजी से हो रहे फैलाव को देखते हुए बड़ी संख्या में रेलयात्री अपनी यात्रा रद्द कर रहे हैं. जिसके कारण ट्रेनों में यात्रियों की संख्या एकाएक घट गई है. यात्रियों की संख्या कम होने का असर ये हो रहा है की रेलवे को कम यात्रियों में ट्रेनों का परिचालन करना पड़ रहा है, जिससे रेलवे को बड़ा नुकसान हो रहा है.
ऐसे में अब रेलवे एक बार फिर ट्रेनों का परिचालन रद्द कर रहा है. बिलासपुर जोन के 4 लोकल यात्री और 1 साप्ताहिक स्पेशल यात्री ट्रेन को रद्द कर दिया है. रेल अधिकारियों की माने तो अब वे लोग ही ट्रेनों में यात्रा कर रहे हैं, जिन्हें यात्रा करना बेहद जरूरी हो.
अधिकांश यात्री अपनी यात्रा रद्द कर रहे हैं. इसमें कोरोना का तेजी से हो रहा प्रसार और लॉकडाउन एक बड़ा कारण है. ऐसे में रेलवे उन ट्रेनों का परिचालन रद्द कर रहा है, जिन ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बहुत कम है.