ख़ास खबर – स्वर्गीय भतीजी के जन्मदिवस पर 25 नग ऑक्सीजन सिलेंडर का किया दान
सरायपाली(काकाखबरीलाल)। विकासखंड सरायपाली के प्यारेलाल नायक (एनआरडी अर्थ मूवर्स ) निवासी ग्राम सिंगबहाल सरायपाली के द्वारा अपनी भतीजी स्वर्गीय कुमारी सुमन नायक जन्म दिवस 5 मई 2005 के स्मृति में आज परिवार के सदस्यों द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य सरायपाली को 25 नग ऑक्सीजन सिलेंडर का दान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बीएस मरकाम एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ नारायण साहू की उपस्थिति में अपने कर कमलों से किया गया जिसके लिए अधिकारियों द्वारा इस पुनीत कार्य के लिए नायक परिवार का आभार व्यक्त किया गया इस अवसर पर बृजमोहन साहू ,नीलेश नायक ,रितेश नायक, दुर्गेश नायक, दिलीप नायक, हीरा नायक भी उपस्थित रहे उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना महामारी के दौरान समाज के साधन संपन्न लोग जरूरतमंद लोगों की सेवा करे उपरोक्त जानकारी स्वास्थ्य विभाग के मीडिया प्रभारी टी आई धृतलहरे द्वारा दिया गया.