रायपुर

छत्तीसगढ़ में मिले 14994 नए संक्रमित मरीज, 216 की मौत, 12804 हुए स्वस्थ

रायपुर. छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 14,994 नए लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है तथा 216 संक्रमितों की मौत हुई है. इसके बाद राज्य में कुल मामले 7,28,700 हो गए हैं और मृतक संख्या 8581 पहुंच गई है.

राज्य में शुक्रवार को 323 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. वहीं 12481 लोगों ने घर में पृथक-वास पूर्ण किया है.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि रायपुर जिले में, दुर्ग से 1496, राजनांदगांव से 720, बालोद से 361, बेमेतरा से 478, कबीरधाम से 554, धमतरी से 361, बलौदाबाजार से 813, महासमुंद से 557, गरियाबंद से 285, बिलासपुर से 1081, रायगढ़ से 879, कोरबा से 1236, जांजगीर चांपा से 1077, मुंगेली से 553, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 271, सरगुजा से 530, कोरिया से 511, सूरजपुर से 397, बलरामपुर से 347, जशपुर से 452, बस्तर से 202, कोंडागांव से 189, दंतेवाड़ा से 58, सुकमा से 44, कांकेर से 479, नारायणपुर से 42, बीजापुर से 41 और अन्य स्थानों 3 मामले आए.

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में 6,01,161 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि राज्य में 1,18,958 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,40,810 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिले में कोरोना वायरस के कारण 2406 लोगों की मौत हुई है.

Devesh Hindustani

Reporter of kakakhabarilaal

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!