पिथौरा से संतोष गुप्ता की रपट
- पिथौरा / स्थानीय मसीह समाज मेनोनाईट चर्च द्वारा पाम संडे खजूर रविवार उत्सव धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर प्रभु यीसु मसीह का उनके आगमन पर राज्याभिषेक किया गया । साथ ही चर्च के तमाम लोग , खजूर की डालियो के साथ यीसु मसीह की जय जय कार करते हुए नगर में रैली निकाली ।इस अवसर पर प्रमुख रूप से, समाज प्रमुख नेल्सन तांडी, पास्टर सीतेश दीप, डीकेन वाय दास, प्रतिभा मसीह, चन्द्रकला सोना, कनक दास, सरोज सोना, निकिता सिंह, सुप्रिया शालिनी, शांतलता गार्डिया, रूत सोना, मेविस गार्डिया, कुसुम तांडी, अलादिनी तांडी, अल्बिना सोना, बाबा सिकंदर, विकान्त गार्डिया, अनुपम दास, अनूप तांडी, मोनू, मुकेश तथा जेशन एवम बहोत सारी संख्या में मसीही जन उपस्थित थे ।