सरायपाली

बीजापुर नक्सली हमले में शहीद हुए 22 जवानों को नन्हे बच्चों ने दीए जलाकर दी विनम्र श्रद्धांजलि


सरायपाली (काकाखबरीलाल) . सरायपाली वार्ड क्रमांक 3 में नन्हे बच्चों द्वारा दीए जलाकर नक्सल हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर वहां मौजूद समाजसेवी रूबी सिंह ठाकुर ने कहा कि नक्सलवाद समाज के लिए कलंक है नक्सलवाद हमेशा विकास का विरोधी रहा है स्वास्थ्य शिक्षा सड़क बिजली पानी जैसी सुविधाओं को बस्तर के आदिवासी अंचल तक पहुंचने से रोकने के लिए वे लोग हर प्रकार से प्रयास करते हैं भोले भाले मासूम लोगों को भड़का कर नक्सली बनाते हैं नक्सली कायर होते हैं यह इस बात का प्रमाण यह है कि वे लोग छूप कर सड़कों में माइंस बिछाकर पुलिस और सेना के जवानों पर हमला करते हैं क्योंकि उन्हें पता है वह जवानों का सामना आमने सामने की लड़ाई में नहीं कर सकते सुश्री ठाकुर ने बताया 22 भारत माता के वीर सपूतों ने अपनी शहादत दी है हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित हैं नमन करते हैं उनके शोक संपत परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हैं अब समय आ गया है केंद्र व राज्य की सरकारों को मिलकर मिशन नक्सल क्लीन चलाना होगा इस संवेदनशील मुद्दे पर गंभीर होकर कठोर निर्णय लेने होंगे राजनीतिक मतभेदों को अलग रखकर नक्सल मोर्चे पर जवानों की शहादत को ध्यान रखते हुए एकजुट होकर मुंह तोड़ जवाब नक्सलियों को देना होगा
सुश्री रूबी सिंह ठाकुर ने बताया कि यह समय राजनीतिक छींटाकशी का नहीं बल्कि एकजुट होकर हमारे वीर जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनका साथ देने का है और उनकी हौसला अफजाई करने का है श्रद्धांजलि सभा में मौजूद सभी नन्हे बच्चों ने घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की !

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!