- बसना / बसना ब्लॉक के ग्राम खटखटी में गत दिनों पूर्व हमर पुलिस हमर संग महासमुन्द एवं नीलांचल सेवा समिति के तत्वाधान में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कार्यक्रम प्रतिभा पब्लिक स्कूल खटखटी में आयोजन हुआ कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि श्री सम्पत अग्रवाल जी के आगमन पर स्कुली छात्रों द्वारा बैंड-बाजे और कदम ताल के साथ सम्मान मंच तक लाया गया, साथ ही एसडीओपी एवं थाना प्रभारी केके बाजपेयी, श्री एनके अग्रवाल जी, श्री आनद मदनानी जी, ग्राम सरपंच इशाक नन्हे जी, राष्ट्रीय कोच श्री हेमन्त बारीक जी, पूर्व बीईओ नंद जी, मंचासीन हुए इस दौरान विविध प्रकार के कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमे यातायात नियम, नशा मुक्ति अभियान, सशिक्षणिक, जूलो-कराटे कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी गई। स्कूल के प्रतिभा वान छात्र-छात्राओं का सम्मान ट्राफी व पदक देकर किया गया। साथ ही गांव की महिलाएं एवं स्कूल की शिक्षिकाओं को साल और श्रीफल देकर सम्मान किया गया नर्सिंग छात्राओं को बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के अंतर्गत मोमेंटो प्रदान किया गया।
- उक्त कार्यक्रम के संबोधन में श्री अग्रवाल जी ने कहा कि हमर पुलिस हमर संघ का यह कार्यक्रम प्रेरणा दायक है इसी को आगे बढ़ाते हुए हम नीलांचल सेवा समिति द्वारा स्मार्ट गर्ल की कार्य योजना तैयार की गई है जिसका शिविर आगामी 6 एवं 7 अप्रैल को मंगल भवन में किया जाएगा।
Leave a Reply