रामकुमार नायक काका ख़बरीलाल रायपुर
रायपुर। प्रदेश स्तर में चले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का अनिश्चित कालीन हड़ताल पर सरकार अब तब ध्यान नही दे रही है आंगनबाड़ी बहनों के साथ नाइंसाफी , आंगनबाड़ी बहनों की लगातार उपेक्षा शासन द्वारा किया जा रहा है जबकि जितने भी सरकारी काम है उनकी तमाम जिम्मेदारी और व्यवस्था इन्हीं के द्वारा होती है ।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी पार्टी के द्वारा लगातार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को समर्थन मिल रहा है, डॉ. अनामिका पॉल प्रदेश महासचिव एवं प्रवक्ता जोगी कांग्रेस ने कहा कि महिला बाल विकास मंत्री स्वयं एक महिला है इस वजह से इन बहनों का लगातार हड़ताल पर रहना और उन्हें सरकार द्वारा ना सुनना बहुत ही दुखद है साथ ही प्रदेश में इनके योगदान को ध्यान नहीं देना और इनकी मांगों को नहीं मानना बहुत ही गलत है शर्मनाक है लगातार शासकीय व्यवस्था बनाने वाले ऐसे सेवकों का निरादर करना राज्य शासन की गलत नीतियों को प्रदर्शित करता है अतः डॉ अनामिका पाल प्रदेश प्रवक्ता जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे एवं पार्टी इनकी मांगों को यथाशीघ्र पूर्ण करने की मांग करती है और आंगनबाड़ी बहनों को पूर्ण समर्थन देती है।
Aanganbadhi walo ka mang Pura hona chahiye… Sare kam whi krte h
सरकार तक बात पहुँचने की हमारी पहल जारी है।