प्रेमिका को Free Fire गेम में प्रेमी हुआ प्यार, फिर कर ली शादी, प्रेमी के घर पहुंचते ही टूटी प्रेमिका का दिल
(उतरप्रदेश) . मोबाइल पर फ्री फायर गेम खेलने के दौरान जमुई के लड़के और उत्तर प्रदेश की लड़की की मुलाकात हुई. धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा. फिर लड़की सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय पर प्रेमी के पास पहुंची जहां दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद जब दोनों प्रेमी युगल घर पहुंचे तो लड़के के घर वालो ने तो दोनों को अपना लिया. लेकिन जब प्रेमिका ने प्रेमी का झोपड़ी वाला घर देखा तो वहां रहने से साफ इनकार कर दिया. फिर लड़की ने अपने भाइयों को बुलाया और उनके साथ वापस अपने घर चली गई. अब सोशल मीडिया पर इस शादी से जुड़ा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.यह मामला जमुई जिले के सदर प्रखंड के सुग्गी गांव का है. इस गांव के रहने वाले 11वीे के एक छात्र को फ्री फायर गेम खेलने के दौरान उत्तर प्रदेश की एक लड़की से प्यार हो गया. जानकारी के अनुसार लगभग 2 महीने के प्यार में ही लड़की लड़के से शादी करने के लिए कई सौ किलोमीटर की दूरी तय कर गुरुवार को जमुई पहुंच गई. फिर दोनों ने मंदिर में शादी कर ली. इसके बाद दोनों जब एक लॉज पहुंचे तो मालिक भड़क गया. फिर उसने दोनों को वापस गांव भेज दिया.
बताया जा रहा है कि प्रेमिका जब प्रेमी के गांव पहुंचकर उसका झोपड़ी वाला घर देखी तो वो परेशान हो गई. फिर वो यूपी अपने घर वापस जाने की बात कहने लगी. फिर लड़की ने फोन कर अपने भाई को बुलाया और शुक्रवार की रात वापस अपने घर लौट गई. बताया जा रहा है कि मोबाइल पर गेम खेलने के दौरान लड़के ने लड़की को आलीशान घर और खुद को अमीर बताया था. जिस लड़के से लड़की की शादी हुई उसकी मां ने बताया कि गांव आने के बाद जब लोगों ने इस शादी को गलत बताया. फिर लड़की ने खुद घर को देख कर यहां रहने से मना कर दिया. लड़की ने फिर अपने भाई को फोन कर बुलाई और वापस चली गई. वहीं तेजी से वायरल हो रहे वीडियो के बारे में जब नगर थानाध्यक्ष चंदन कुमार से पूछा गया तो उनका कहना था कि ऐसा कुछ भी उनके संज्ञान में नहीं है.