जिले में रोजगार मेला 24 फरवरी को इच्छुक उम्मीदवार इस नंबर पर करे संपर्क
दंतेवाडा़ (काकाखबरीलाल) . संकल्प योजना के तहत् जिले में 24 फरवरी को जिला रोजगार अधिकारी दन्तेवाड़ा एवं जिला कौशल विकास प्राधिकरण दन्तेवाड़ा के समन्वित प्रयास से विकासखण्ड गीदम में रोजगार मेला आयोजित किया जाना है। जिसके तहत् दन्तेवाड़ा जिले के समस्त निजी संस्थानों/फर्मो/कम्पनी/हॉटल दुकान/गैरेज/शोरूम आदि से आग्रह किया गया है कि यदि वे कर्मचारियों की भर्ती करना चाहते है तो वे नियोक्ता के रूप में सादर आमंत्रित हैं एवं अपनी मांग पर 23 फरवरी तक प्रस्तुत कर सकते है।
उक्त मेला में नियोजकों को एक प्लेटफार्म दिया जावेगा जहां पर नियोजक अपने लिए योग्यध् अनुभवी आवेदकों का चुनाव स्वतंत्र रूप से कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार अधिकारी संपर्क नं. 9407610478 एवं सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण संपर्क नं. 9406334109 से संपर्क किया जा सकता है