लकी ड्रॉ के नाम पर महिला ने गंवाए 45 हजार रुपये
रायपुर (काकाखबरीलाल) . राजधानी रायपुर में लकी ड्रॉ के नाम पर एक महिला से ठगी का मामला सामने आया है। जिसमें एक महिला के खाते से 3 बार मे 45 हज़ार निकाले गए। शहर में ठगी के मामलों में इज़ाफ़े बढ़ते जा रहे है। इसी कड़ी में सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में एक महिला से ठगी हुई। जिसमें एक व्यक्ति और महिला द्वारा लकी ड्रॉ निकलने का फोन कॉल पीड़ित महिला को आया जिसकी लालच में महिला द्वारा आरोपी अखिलेश शर्मा और पायल सिंह के खाते में 3 बार मे 45 हज़ार बैंक खातों से पार कर दिए। महिला ने बताया कि आरोपियों ने लकी ड्रॉ के नाम पर एलईडी टीवी जीतने का लालच दिया था। जीएसटी पेमेंट के लिए खाता में से 45 हज़ार निकलवा लिए। इस बात का पता जब महिला को चला तो उसने थाने में शिकायत की। और मामले में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 34 के तहत कार्रवाई कर रही है।