सरायपाली
कृषि मंत्री से मिले कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र, क्षेत्र के विशेष मुद्दा पर हुई चर्चा
सरायपाली(काकाखबरीलाल)। प्रदेश के कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी, पशुपालन, मछली पालन, जल संसाधन एवं आयकट मंत्री रविन्द्र चौबे से हाल ही में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरायपाली अध्यक्ष पुष्पेंद्र पटेल ने सौजन्य मुलाकात किया, पटेल ने कृषि मंत्री से चर्चा करते हुए सरायपाली क्षेत्र में ग्रीष्मकालीन धान की खेती पर 100 हेक्टेयर पंजीयन की मांग किया और बीज निगम में मिलने वाले अंतर राशि को समाप्त कर प्रति क्विंटल 3000 रु. राशि देने की मांग की उक्त मांग जो कृषि मंत्री ने गम्भीरता से लेते हुए पूरा करने का आश्वासन दिया।
ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र पटेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान राज्य है, अधिकांश लोग कृषि जीवन पर आधारित है, कोरोना काल मे हर वर्ग प्रभावित हुआ है, ऐसे मे ग्रीष्मकालीन खेती हेतु सरकार द्वारा पंजीयन की अनुमति मिलने पर राहत मिलेगी।