DRI की टीम ने 3 करोड़ के सोने के बिस्किट के साथ दो तस्कर को दबोचा
दिल्ली (काकाखबरीलाल). राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम ने पटना के पिपलपुत्र रेलवे स्टेशन पर लगभग 3 करोड़ रुपये कीमत के सोने के चार बिस्किट (gold biscuit) जब्त किए. जांच एजेंसी ने डिब्रूगढ़-नई दिल्ली कोविड-19 एसी स्पेशल ट्रेन पर सवार दो व्यक्ति के पास से 2.96 करोड़ रुपये कीमत के सोने के चार बिस्किट जब्त किए.
डीआरआई की पटना इकाई से मंगलवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को महाराष्ट्र के सांगली निवासी नवनाथ सूर्यवंशी और विक्रम मिशल के पास से जब्त किए गए विदेशी सोने के उक्त बिस्किट का वजन 6 किलोग्राम है. इसके मुताबिक, जब्त सोने के आयात, कब्जे और परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों द्वारा प्रस्तुत नहीं किया जा सका है.
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि सोने की तस्करी म्यांमा के रास्ते भारत में की गई थी. आगे की जांच जारी है.