युवक ने नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर किया रेप अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर करता रहा शारीरिक शोषण
रायपुर (काकाखबरीलाल). छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक युवक ने नाबालिग लड़की को पहले तो अपने चक्कर में फंसाया। फिर शादी का झांसा देकर रेप किया। इस दौरान किशोरी की अश्लील फोटो क्लिक कर ली। फिर ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। परेशान होकर किशोरी ने अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी। परिजनों की शिकायत के बाद पाटन थाना पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, किशोरी ने बुधवार को पाटन थाने में FIR दर्ज कराई थी। इसमें आरोप लगाया था कि सांतरा निवासी हीरामणि बघेल (21) से उसका परिचय हुआ था। हीरामणि ने उसे पहले प्रेम जाल में फंसाया। फिर करीब एक साल पहले शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने उसकी अश्लील फोटो भी ले ली और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपी उसे जान से मारने और फोटो वायरल करने की धमकी देकर बार-बार रेप करता।
परेशान होकर किशोरी ने परिजनों को सारी बात बताई और मामला दर्ज करा दिया। गंभीर और नाबालिग से जुड़ा मामला होने के कारण SP प्रशांत ठाकुर ने टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने गुरुवार को आरोपी हीरामणि बघेल को सांतरा से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से मोबाइल भी बरामद हो गया है। इसमें किशोरी की अश्लील फोटो थी।