काकाखबरीलाल@सराईपाली। छत्तीसगढ़ चौहान सेना दूल्हादेव महोत्सव के भव्य आयोजन को लेकर तैयारियों में जोर-शोर से जुटी हुई है।
इस सम्बंध में आवश्यक बैठक सरायपाली के ग्राम घड़घड़ीमुड़ा में आयोजित हुई।
विदित हो कि चौहान सेना विगत 3 वर्षों से दूल्हादेव महोत्सव का आयोजन कर रही है जिससे समाज में सांस्कृतिक और सामाजिक बदलाव आ रहा है।
आदर्श सामूहिक विवाह : विदित हो कि पिछले 4 वर्षों से चौहान सेना के द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता रहा है जो कि समाज के लिए बहुत ही गौरव की बात है !अब तक लगभग 35 जोड़ों का विवाह छत्तीसगढ़ चौहान सेना द्वारा कराया जा चुका है!
बच्चों एवम महिलाओं का सर्वांगीण विकाश : छत्तीसगढ़ चौहान सेना समाज के महिलाओं और बच्चों के सर्वांगीण विकास करने हेतु महोत्सव में बहुत2सारे खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी करती है!
कवि सम्मेलन का आयोजन: छत्तीसगढ़ चौहान सेना युवा साहित्यकारों को आगे बढ़ाने हेतु दुल्हादेव महोत्सव में कवि सम्मेलन का भी आयोजन करती है!
बैठक में चौहान सेना के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति चातुरी डिग्रीलाल नंद प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री उदयलाल चौहान ब्लॉक सेना नायक बसना श्री अशोक सागर ब्लॉक सेना नायक सरायपाली कैलाश तांडी उपसेनानायक बहादुर सिंह चौहान ग्राम सेनानायक छोटे सजापाली रामानुज चौहान अभिलाष कुमार दिलीप चौहान सूरज चौहान विजय चौहान हेमचंद हंसा अमरसिंह चौहान घांसी राम चौहान चौहान सेना प्रमुख सलाहकार घुराव चौहान ग्राम सेनानायक लुकापरा लिंगराज चौहान रोहित चौहान शेखर चौहान अतिथि के रूप में पधारे कांग्रेस के भाई मोसिन खान राजू चौहान रोशन तांडी और जगदीश चौहान पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे।