रायपुर
आप भी पेसों के लेन-देन के लिए फोन पे इस्तेमाल करते हैं तो हो जाइए सावधान महिला के खाते से पार हो गए 2 लाख रुपए
रायपुर (काकाखबरीलाल). अगर आप भी पेसों के लेन-देन के लिए फोन पे जैसे एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाइए। दरअसल राजधानी रायपुर की एक महिला से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि महिला के खाते से 2 लाख 43 हजार रुपए पार हो गए। मामले में पुलिस एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार मामला राखी थाना क्षे़त्र का है, जहां एक महिला ऑनलाइन ठगी की शिकार हुई है। महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि फोन पे के जरिए उनके खाते से 2 लाख 43 हजार रुपए पार हो गए। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।