रायपुर
तेज रफ्तार बाइक ने ट्रक को मारी टक्कर युवक की हुई दर्दनाक मौत
बिलासपुर (काकाखबरीलाल). एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया। घटना बिलासपुर के रतनपुर की है। जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार बाइक की ट्रक से टक्कर हो गयी। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना रतनपुर से पोड़ी मोड़ चौक की है। जानकारी के मुताबिक दोनों मृतक बाइक पर सवार थे। चश्मदीदों के मुताबिक बाइक काफी तेज रफ्तार में थी, इस दौरान चौक में बाइक ट्रक से कराया गया।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। शव की पहचान कराकर परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद सौंपा जायेगा। इधर ट्रक का ड्राइवर घटना के बाद फरार बताया जा रहा है। पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है।