छत्तीसगढ़रायपुर

रिटायर्ड पैरा एसएफ एवं मार्कोस कमांडो करेंगे दिव्यांगो को प्रशिक्षित , बनाएंगे स्कूबा,स्काई डाइविंग और पर्वतारोहण में तीन विश्व रिकॉर्ड

छत्तीसगढ़ से पर्वतारोही एवं स्काईडाइवर चित्रसेन साहू एंबेसडर नियुक्त

रायपुर(काकाखबरीलाल)। ऑपरेशन ब्लू फ्रीडम” दिव्यांगो के मज़बूत हौसलों और उनकी योग्यताओं को व्यक्त करने के लिए एक आंदोलन हैं, जिससे समाज में उनके प्रति फैली अवधारणाओं को अपनी सही क्षमताओं से विकसित कर सकें और सार्थक रोज़गार से अपने गौरव की रक्षा कर सकें। ‘ऑपरेशन ब्लू फ्रीडम’ C.L.A.W. (कॉन्कर लैंड एयर वाटर) , जो भारतीय सेना तथा भारतीय नौसेना के पूर्व विशेष बलों के अधिकारियों की एक टीम हैं, के द्वारा जून 2019 में शुरू किया गया था। ‘ऑपरेशन ब्लू फ़्रीडम’ विकलांगो और विशेष बलों को संगठित करता हैं, जो आंतरिक परिवर्तन के लिए, वैश्विक समावेश प्रत्येक या सभी के स्वतंत्रता की रक्षा करना हैं। इसका उद्देश्य उस मानसिकता को मुख्य धारा में शामिल करना है जो विशेष बल और विकलांगो को साझा करता है यानी शत्रुतापूर्ण वातावरण में – सरवाइव, स्टेबलाइज, और थ्राइव करना हैं।

टीम C.L.A.W. (कॉन्कर लैंड एयर वाटर) भारतीय सशस्त्र बलों के अनुभवी विशेष बलों की एक टीम है। प्रत्येक टीम का सदस्य सेना / नौसेना के विशेष बलों में एक चोटिल सैनिक रहा हैं, और पर्वतारोहण, स्काइडाइविंग, स्कूबा डाइविंग, निहत्थे मुकाबला, मल्टी-टेरेन सर्वाइवल टेक, इमरजेंसी मेड रिस्पांस आदि में कई विशेषज्ञता के साथ प्रशिक्षित किया गया था। टीम के प्रत्येक सदस्य को विश्व के सबसे कठिन चयन, प्रशिक्षण और परिचालन वातावरण से गुजरना पड़ा है ।

ट्रिपल वर्ल्ड रिकॉर्ड

‘विकलांगता’ से जुड़ी दया, दान और अक्षमता की सामान्य विचारों को तोड़ने और उनके गौरव, योग्यता और स्वतंत्रता को पुनः बनाने के लिए, टीम C.L.A.W. भूमि, वायु और जल में तीन विश्व रिकॉर्ड बना रही है ।

क्षमता और स्वतंत्रता की एक शक्तिशाली धारणा बनाने के लिए आत्म-विश्वास और सामूहिक प्रयास की शक्ति को प्रस्तुत करने के लिए लोग राष्ट्रीयता, धर्म, संस्कृति, रंग और क्षमता के साथ आ रहे हैं।

विकलांगों को पूर्व विशेष बलों के प्रशिक्षकों और नागरिक स्वयंसेवकों द्वारा स्काईडाइविंग, स्कूबा डाइविंग और पर्वतारोहण में प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद टीमें ट्रिपल एलिमेंटल वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए आगे बढ़ेंगी जिसके तहत

लैंड – दुनिया की सबसे ऊंची ‘बैटलफील्ड’ पर चढ़ने के लिए विकलांग व्यक्तियों की सबसे बड़ी टीम – सियाचिन ग्लेशियर, भारत जाएंगी।

एयर – विकलांगो की सबसे बड़ी टीम स्काईडाइव (accelerated फ्री फॉल) के लिए – दुबई, यूएई जाएंगी।

जल – खुले समुद्र में स्कूबा डाइव के लिए विकलांग व्यक्तियों की सबसे बड़ी टीम – मालदीव जाएंगी।

महामारी के बीच प्रगति

स्पाइनल कॉर्ड इंजरी (युद्ध में घायल सशस्त्र बलों के दिग्गजों सहित) की वजह से पैरालाइज ऐसे 100 से अधिक लोगों को भारत के चार शहरों में स्कूबा डाइविंग प्रशिक्षण दिया गया। टीम CLAW ने ’ओपन सी’ स्कूबा डाइविंग के लिए मार्च 2020 में लक्षद्वीप की यात्रा की। वहां टीम ने भारत का पहला स्कूबा डाइविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। जहाँ एक विकलांग व्यक्ति ने दूसरे विकलांग व्यक्ति को स्कूबा डाइविंग का प्रशिक्षण दिया। टीम ने एक स्थानीय महिला को रिहैबिलिटेटिव स्कूबा डाइविंग में लक्षद्वीप की विकलांग महिलाओं को प्रशिक्षित करके इंटरसेक्शनल मार्जिनलाइजेशन को भी दूर किया। इस संपूर्ण घटना के प्रभाव और को प्रेरित करने के लिए एक डॉक्यूमेंट्री के रूप में कैप्चर किया गया था।

सितंबर 2020 में, ‘ CLAW Global ’ ने हैंडीकैप स्कूबा एसोसिएशन, यू.एस.ए के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया,
विकलांगो को स्कूबा डाइविंग मे रिसर्च और स्कूबा डाइविंग का उपयोग कर लोगो के पुनर्वास में अपने अनुभव साझा करने, का प्रशिक्षण देने में इस एसोसियेशन को 40 वर्षो का अनुभव है।

ऑपरेशन ब्लू फ्रीडम अब Global हो गया है, टीम CLAW ने मालदीव के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

अक्टूबर 2020 में मालदीव के अधिकारियों द्वारा टीम CLAW को फरवरी 2021 में मालदीव में आयोजित होने वाले ‘CLAW ऑपरेशन ब्लू फ़्रीडम- वॉटर वर्ल्ड रिकॉर्ड’ के लिए कोऑर्डिनेट करने के लिए आमंत्रित किया गया था। एक सफल पूर्व-परीक्षण के बाद, टीम ने फरवरी 2021 में मालदीव में विश्व रिकॉर्ड के संचालन के लिए Maldives Integrated Tourism Development Corporation (MITDC) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। समझौता ज्ञापन में CLAW Global और MITDC के बीच दीर्घकालिक सहयोग को शामिल किया गया है ताकि न केवल मालदीव से बल्कि भारत और दुनिया भर से विकलांग लोगों के लिए Cutting Edge Rehabilitation Ecosystems का निर्माण किया जा सके।

टीम CLAW को ऑपरेशन ब्लू फ़्रीडम के लिए अपार समर्थन मिला, जिससे न केवल मालदीव में, बल्कि पूरे विश्व में लोग विकलांग लोगों से प्रेरित हुए। प्रस्तावित ‘Aqua Research, Rehabilitation और Re-skilling सेंटर ‘दुनिया भर में विकलांगो के जीवन पर एक व्यापक प्रभाव डालने वाला है।

देखें : – यूट्यूब लिंक ऑपरेशन ब्लू फ़्रीडम

इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए इनसे संपर्क कर सकते हैं.
मेजर विवेक जैकब
संस्थापक claw ग्लोबल

चित्रसेन साहू
एंबेसडर claw ग्लोबल
पर्वतारोही,राष्ट्रीय खिलाड़ी,स्काई डाइवर
9907840881

Ramkumar Nayak

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 09111068624

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!