एक ठेकेदार ने दुसरे ठेकेदार को उतारा मौत के घाट, पुलिस जांच में जुटी
रायपुर (काकाखबरीलाल). एक बार फिर मामूली विवाद पर युवक की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि भाठागांव क्षेत्र के ढेबर सिटी के पास मजदूरों को भुगतान देने के नाम पर दो ठेकेदारों में विवाद के बाद एक साथी ठेकेदार के बेटे ने ठेकेदार चंद्रहास साहू पर चाकू से वार कर दिया जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक चंद्रहास साहू पेशे से बिल्डिंग ठेकेदार है और आरोपी का पिता भी ठेकेदार है, जो मजदूर सप्लाई करने का काम करता है।
पिछले दिनों मृतक चंद्रहास साहू ने आरोपी के पिता से अपने साइड पर कुछ मजदूरों को काम के लिए ठेके पर लिया था जिनके भुगतान को लेकर आज दोनों के बीच विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ा कि दोनों में मारपीट शुरू हो गई। ठेकेदार के बेटे ने अपने पास रखे चाकू से चंद्रहास पर कई वार कर दिया जिससे चंद्रहास की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ में जुटी हुई है। ज्ञातव्य है कि पुरानी बस्ती क्षेत्र में इससे पहले भी चाकूबाजी की घटनाएं घट चुकी है।