कोविड काल में ऑनलाइन पढा़ई पालको के लिए साबित हो रही सरदर्द
रायपुर (काकाखबरीलाल). सालभर के बच्चों को भी फोन की लत लग चुकी है। कोरोना काल में ऑनलाइन स्टडी के नाम पर भी बच्चे दिनभर फोन लिए बैठे रहते हैं लेकिन बच्चों के हाथ में फोन जाना आपको कई मुसीबतों में डाल सकता है। ऑनलाइन एक्टिविटीज से बच्चों को दूर रखें। मोबाइल फोन दें भी तो फोन का डाटा कनेक्शन बंद रखें, वाई-फाई का इस्तेमाल करते हैं तो और अच्छा है, बच्चे से पासवर्ड शेयर न करें।
-डिवाइस को हमेशा किसी कॉमन प्लेस पर रखें। कोशिश करें कि टीवी, कंप्यूटर और दूसरे डिवाइस को एक ही जगह रखें। इससे आप बच्चों की ऑनलाइन एक्टविटी पर नजदीक से नजर रख सकेंगे।
-डिवाइस यूज की लिमिट तय करें। अगर आपने किसी ऑनलाइन गेम के लिए 20 मिनट तय किया है तो इस नियम का रेगुलर पालन करें। एक तरह से फैमिली डिवाइस नियम का पालन करें।
-किसी भी डिवाइस का पासवर्ड बच्चों को न बताए। जब बच्चा डिवाइस की मांग करें तो उससे पूछें कि उसे पासवर्ड क्यों चाहिए और ऑनलाइन क्या करना है। सभी डिवाइस का स्कीन लॉक रखें।
-24 महीने से कम उम्र का है तो उसके आस-पास सभी स्क्रीन को ऑफ रखें।