काकाखबरीलाल रायपुर – शिवसेना के प्रदेश प्रमुख धन्नजय परिहार का जन्मदिवस कार्यकर्ताओं द्वारा राज्य भर में धूम धाम से मनाया गया, क्षेत्र के मैनपुर अंचल में कार्यकर्ताओं ने पहले अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया व प्रदेश प्रमुख की के अच्छे स्वास्थ्य हेतु कामना किया जिसके बाद तहसीलदार मैनपुर के माध्यम से नगर में व्याप्त नशीली दवाओं के अवैध व्यापार की शिकायत व कार्यवाही हेतु युवासेना के नेतृत्व में युवाओं ने बाईक रैली निकाल नगर भ्रमण करते हुए ज्ञापन भी सौंपा है।
अवगत होकि पूर्ण नशामुक्त छत्तीसगढ़ राज्य की मांग शिवसेना द्वारा राज्यभर में लगातार उठाई जा रही है, परंतु अबतक शासन प्रशासन के कान में जू तक नही रेंगा है। जानकारी होकि जहां सरकार विकास के खोखले दावे करने में लगी हैं वही राज्य के दूरस्थ नक्सलप्रभावित वनांचल क्षेत्र गरियाबन्द जिले के विकासखण्ड मैनपुर व आसपास के पंचायती क्षेत्र के युवा सरकार की असंवेदनशीलता के कारण नशे के गिरफ्त में जकड़ते जा रहे हैं। उक्त बातें जारी लर्स विज्ञप्ति में युवासेना के प्रदेश सचिव डॉ. अरुण कुमार पाण्डेय ने कहा है उन्होंने बताया हैकि अंचल के युवाओं का भविष्य इस प्रकार पूर्णतः अंधकार की तरफ ही चले जा रहा है, गंभीर चिकित्सा हेतु उपयोग किये जाने वाले प्रतिबंधित नशीली दवाओं का इस्तेमाल क्षेत्र के युवा खुलेआम करके ड्रग्स के आदि हो गए हैं। इनकी आगे अच्छे भले सोचने समझने की शक्ति का प्रतिदिन विनाश ही होते जा रहा है। युवासेना कार्यकर्ताओं के अनुसार केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा नशीली दवाओं पर प्रतिबन्ध हेतु कई कानून बनाये जा चुके हैं, जिसके बावजूद भी क्षेत्र में इन प्रतिबन्धित दवाओं की उपलब्धता होना सरकार की युवाओं के भविष्य के प्रति उनकी नीयत को दर्शाता है तभी प्रशासन के नाक के नीचे क़ानून का उलंघन करते हुए क्षेत्र में बिचौलियों द्वारा बेरोकटोक नशीली दवाओं का भंडारण व बिक्री एमआरपी से अधिक दामों पर किया जा रहा है।
शिवसेना की युवा इकाई युवासेना – छत्तीसगढ़ ने आज दिनांक 5 मार्च 2018 को पार्टी प्रमुख धन्नजय सिंह परिहार के जन्मदिवस के अवसर पर उक्त नशे के अवैध व्यापार को तत्काल प्रभाव से रोकने व दोषियों पर नारकोटिक्स एक्ट के तहत कड़ी से कड़ी सजा की मांग किया है।
डॉ. अरुण कुमार पाण्डेय ने तहसीलदार महिदय को आगामी माह अंत तक इस अवैध नशे के कारोबार में पूर्णतः रोक लगाने के लिए विनतीं किया है साथ ही शासन प्रशासन द्वारा तय समयावधि में कार्यवाही न करने पर युवासेना – छत्तीसगढ़ द्वारा सरकार के ख़िलाफ़ उग्र आंदोलन की चेतावनी दिया है।
मांगपत्र की प्रतिलिपी श्रीमान राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय, युवासेना (मुम्बई) महाराष्ट्र, श्रीमान प्रदेश प्रमुख महोदय, शिवसेना – छत्तीसगढ़ (रायपुर), छत्तीसगढ़, श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय, जिला – गरियाबन्द, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जी, जिला – गरियाबन्द, श्रीमान थाना प्रभारी महोदय, थाना मैनपुर (गरियाबन्द), श्रीमान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महोदय, मैनपुर (छत्तीसगढ़) आगे की कार्यवाही में सहयोग हेतु भेजी गई है।
ज्ञापन देने वालों में डॉ. अरुण कुमार पाण्डेय, प्रदेश सचिव । युवासेना – छत्तीसगढ़, के नेतृत्व में इस दौरान प्रमुख रूप से सन्तोष साहू, जिला उपाध्यक्ष । युवासेना – गरियाबन्द, चेतन पटेल । ब्लॉक अध्यक्ष, युवासेना – मैनपुर, लक्की सेन, तौफ़ीक़ अंसारी, मिथलेश पटेल, देवेंद्र पटेल ,अफ़ज़ल खान, अमित तिवारी, विकास ठाकुर, प्रतीक वांदिले, कुलदीप शर्मा, गजेंद्र रघुवंशी, परमेश्वर नेगी व आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
Leave a Reply