तिलक नायक के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के महामंत्री बनने पर अघरिया समाज के केंद्रीय अध्यक्ष ने दी बधाई
रायपुर(काकाखबरीलाल)। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा खोरिगांव निवासी तिलक नायक को पिछड़ा वर्ग विभाग के महामंत्री बनाये जाने पर अखिल भारतीय अघरिया समाज के केंद्रीय अध्यक्ष भुनेश्वर पटेल ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है। बता दें कि पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू के अनुमोदन एवं पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव , केबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे, अमरजीत सिंह भगत के सहमति प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मोहन मरकाम एवं पिछड़ा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव की अनुसंशा पर प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग में प्रदेश महामंत्री पद पर नियुक्त किया गया है।
बता दें कि तिलक नायक छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे और सन 1978-79 व 1979-80 में दो सत्र के लिए डिग्री कॉलेज रायगढ़ के प्रेसिडेंट निर्वाचित हुए थे और सन 1981-82 में यूनिवर्सिटी रिप्रेजेंटेटिव रहे। शासकीय सेवा में ग्रामीण बैंक मैनेजर 3- से रिटायर्ड होने के बाद उनकी यह नियुक्ति उनकी राजनीतिक कुशलता एवं सेवा भाव को दरसाता है ।
उनके पिछड़ा वर्ग प्रदेश महामंत्री नियुक्ति पर गृह जिले एवम पूरे प्रदेश में हर्ष व्याप्त है ।तिलक नायक के नियुक्ति पर उमाशंकर पटेल पूर्व जिला युवक कांग्रेस महामंत्री, पूर्व प्रदेश किसान मजदूर कांग्रेस महामंत्री, पूर्व प्रवक्ता अखिल भारतीय अघरिया समाज , डी. डी. पटेल केन्द्रीय सचिव अखिल भारतीय अघरिया समाज, लक्ष्मीकांत पटेल रायगढ़ नगर अध्यक्ष अघरिया समाज, व्याख्याता भोजराम पटेल, ईश्वर यादव, डॉ. डी. के. मजूमदार, डॉ. योगेश, दिनेश कुमार पटेल गौरी शंकर, देवेन्द्र, डॉ.बिजेंद्र, डॉ. परमेश्वर, धर्मेंद्र,चाणक्य, पंकज,लक्ष्मी पटेल, गुरुचरण पटेल, प्रभु पटेल एवं समस्त स्नेही स्वजनों ने हार्दिक बधाई दी एवं हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।