पिथौरा – नीलांचल सेवा समिति के अध्यक्ष व न.प. बसना के अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल जी एवं श्री बालाजी सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल रायपुर के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर व मेडिकल किट वितरण कार्यक्रम अग्रवाल धर्मशाला पिथौरा में सम्पन्न हुआ।
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 4137 लोगो का रजिस्ट्रेशन हुआ, जिसमे बसना, सांकरा, भगतदेवरी, पिथौरा, महासमुन्द के साथ आस पास के लोगो ने शिविर का लाभ उठाया,
इस दौरान चिकित्सा रत्न से सम्मानित छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गेस्ट्रो व लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. देवेंद्र नायक जी द्वारा मरीजो का इलाज किया गया।
इसके साथ श्री बालाजी हॉस्पिटल से आये दो दर्जनों से अधिक डॉक्टरों की टीम द्वारा एंडोस्कोपी, ईसीजी, शुगर एवं बी पी, मौसामी बीमारियों का उपचार, नस की समस्या, मिर्गी, रीढ़ हड्डी में दर्द, कमर में दर्द, सिर में दर्द, माइग्रेन, घुटने में दर्द, जोड़ो एवं कमर में दर्द, शिशु रोग के साथ अन्य बीमारियों का इलाज किया गया।
इस अवसर पर नीलांचल सेवा समिति के माध्यम से मरीजो को निःशुल्क दवाई, फल, किट वितरण किया।
शिविर के समापन अवसर पर डॉक्टरों का सम्मान समारोह रखा गया, जिसमे डॉ. देवेंद्र नायक जी के साथ सभी डॉक्टरों का नीलांचल सेवा समिति द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर पुष्पहार सम्मान किया गया,
इस दौरान संसदीय सचिव श्रीमती रूपकुमारी चौधरी जी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उषा पटेल जी, श्री ठाकुर अनंत सिंह वर्मा जी, श्री स्वंप्निल तिवारी जी, स्थानीय पत्रकार गण, डॉक्टर, जीवन तिलक समिति सांकरा, व नीलांचल सेवा समिति के पिथौरा, सांकरा, देवरी, बसना के सदस्य गण उपस्थित थे।