महासमुंद(काकाखबरीलाल)। महासमुंद जिले में संदिग्ध मरीज़ों की कोविड-19 की जांच निरंतर की जा रही है ।लगातार जिले में कोरोना संक्रमितों का इजाफा हो रहा है, आज 2 सितंबर की स्थिति में अब तक कुल 81 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि जिला प्रशासन महासमुंद के द्वारा की गई है.जिसमे महासमुंद ब्लॉक के नगरीय क्षेत्र से 35 ग्रामीण से 03. बागबाहरा ब्लॉक के नगरीय क्षेत्र से 12 एवं ग्रामीण क्षेत्र से 02. पिथौरा ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र से 15, सरायपाली ब्लॉक के नगरीय क्षेत्र से 04 एवं ग्रामीण क्षेत्र से 07, बसना ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र से 03 मिले हैं, अर्थात जिले में आज कुल अभी तक 81 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।
कोविड-19 की वैश्विक महामारी से निपटने के लिए ज़िला चिकित्सा का स्वास्थ्य अमला पूरी तरह से तैयार है । प्रतिदिन जिले में सैकड़ों की संख्या में कोविड -19 के संदिग्ध कीजाँच की जा रही है ।फीवर क्लीनिक में बड़ी संख्या में लोगों ने सर्दी-खांसी और बुखार के टेस्ट करवाने आ रहे है। डिस्ट्रिक्ट सर्विलेंस ऑफिसर डॉ. छत्रपाल चंद्राकर ने बताया कि आज की जाँच में 81 संदिग्ध मरीज़ों की कोविड-19 जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव पायी गई है । इन सभी का बेहतर उपचार की प्रक्रिया जारी है ।
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने जिले की जनता से फिर आग्रह किया कि वे मास्क पहनें और सोशल डिस्टेन्सिग का पालन अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने कहा कि इस महामारी का अभी सिर्फ़ सावधानी और बचाव ही एक मात्र हल है । कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइड लाइन का पालन करें ।इधर, कोरोना वायरस नियंत्रण एवं रोकथाम दल के डिस्ट्रिक्टि सर्विलिन्स अधिकारी डाॅ. छत्रपाल चंद्राकर ने स्पष्ट किया हे कि प्रबल संभावना है कि लोगांे द्वारा सावधानी नहीं बरतने के कारण ही इतने प्रकरण अचानक प्रकाश में आए हैं। कोविड-19 की बीमारी को हल्के में लेना हमारे लिए कठिन सबित हो सकता है। हमें चहिए कि हम सुरक्षा सावधानी के नियमों का भली प्रकार पालन करें और स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार और स्थानीय गणमान्य नागरिकों को भी सुरक्षित रखने की दिशा में अपनी भूमिका सुनिश्चित करते हुए सहयोग प्रदान करें।
डॉ. छत्रपाल चंद्राकर ने जिले के नागरिकों से कोरोना के लक्षण नज़र आने पर नि:संकोच जाँच कराने की भी अपील की है ।उन्होंने कहा कि ज़िला चिकित्सालय सहित जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व चुनिंदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना की नि:शुल्क जाँच की जा रही है । कोरोना संदिग्ध मरीज़ों की रैपिड टेस्ट एवं अन्य से जाँच की जा रही है । बचाव जागरूकता परामर्श भी प्रदान किया गया।
डिस्ट्रिक्ट सर्विलेंस ऑफिसर डॉ. छत्रपाल चंद्राकर ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों को भी ऐसा लग रहा है कि उन्हें कोविड-19 का संक्रमण हो सकता है वे यहां आकर अपनी जांच करा सकते हैं। जांच एवं आवश्यक दवा वितरण आदि की सेवा-सुविधाएं निशुल्क प्रदाय की जा रही हैं। ऐसे में, जरूरत है तो बस जागरूकता की।