छत्तीसगढ़
थाने में शिकायत दर्ज कराने आई महिला से प्रधान आरक्षक ने की बदसलूकी, हुआ निलंबित
बिलासपुर(काकाखबरीलाल)। रिपोर्ट लिखाने आई महिला से अभद्र व्यवहार करने वाले प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है। प्रधान आरक्षक को निलंबित करने का आदेश जिला एसपी ने जारी किया है। मामला बिलासपुर जिले के पंचपेड़ी थाना का है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह एक युवती छेड़खानी की शिकायत दर्ज कराने पचपेड़ी थाने पहुंची थी। लेकिन यहां पदस्थ प्रधान आरक्षक गोपाल खांडेकर ने शिकायत लिखने के बजाए महिला के साथ अभद्रता की। इसके बाद पीड़ित महिला ने एसपी से शिकायतकी, जिसके बाद मामले में संज्ञान लेते हुए एसपी ने प्रधान गोपाल खांडेकर को निलंबित कर दिया है।