रायपुर

माटीकला के बर्तन अब ऑनलाईन भी होंगे उपलब्ध

रायपुर (काकाखबरीलाल).मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ माटीकला बोर्ड के मिट्टी के बर्तन अब ऑनलाईन वेबसाईट जैसे अमेजॉन और फ्लिपकार्ट में भी मिलेंगे। राज्य शासन की मंशा के अनुरूप सूरजपुर जिले के ग्राम तेलईकछार में ग्लेजिंग यूनिट की स्थापना में की गई है। जहां पर कुम्हार समाज के लोगों को स्व-रोजगार से जोड़ने एवं उन्हें स्वावलंबी बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही पॉलीथीन मुक्त जिले की परिकल्पना को लेकर मिट्टी से बने बर्तनों का उपयोग कर स्वच्छ सूरजपुर ’हमर माटी-हमर सुघ्घर सूरजपुर’ के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

    सूरजपुर जिला कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज तेलईकछार स्थित माटीकला केन्द्र का निरीक्षण कारीगरों को प्रोत्साहित कर उनके कार्यों की सराहना की। उल्लेखनीय है कि तेलईकछार में राज्य का दूसरा ग्लेजिंग यूनिट की स्थापना कर मिट्टी के बर्तन तैयार किए जा रहे है। यहां पर थाली, गिलास, कटोरी, चम्मच, पानी बोतल, कुल्हड़, चाय-केटली सहित अन्य घरेलू बर्तनों का निर्माण किया जा रहा है। जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ स्थानीय लोगों को स्व-रोजगार प्राप्त हो रहा है। कलेक्टर श्री शर्मा ने निरीक्षण के दौरान उत्पादित सामग्री के बनने वाले विधियों की प्रक्रियाओ का अवलोकन किया। उन्होंने कारीगरों से वर्तमान परिवेश को ध्यान में रखते हुए गुणवत्तायुक्त आकर्षक सामग्री बनाने कहा जिससे बिक्री कर अधिक आमदनी होगी। उन्होंने माटीकला केन्द्र के उत्पादों का होर्डिंग व बैनर के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने कहा जिससे लोग आकर्षित होकर अधिक से अधिक मात्रा में माटीकला के वस्तुओं का उपयोग करें। श्री शर्मा ने अधिकारियों को स्थानीय स्तर के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर सूरजपुर के माटी के बर्तनों की मांग बढ़ाने अमेजॉन एवं फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाईन वेबसाईटों में माटीकला के बर्तनों को विक्रय कराने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों और माटीकला के अधिकारी-कर्मचारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!