रायपुर
रायपुर के सड़कों पर नही दिखेगी गाड़िया, आज से 7 दिनों की सख्ती से लॉकडाउन
रायपुर(काकाखबरीलाल)। कोरोना संक्रमण के बीच प्रदेश में बुधवार से लॉकडाउन की शुरुआत होरही है. राजधानी रायपुर के शहरी इलाकों में एक हफ्ते के लिए लगाए जा रहे लॉकडाउन में इस बार और ज्यादा सख्ती की जाएगी. अगले 7 दिनों तक सड़कों पर गाड़ियां न निकालने के निर्देश प्रशासनकी तरफ से दिए गए हैं. मॉर्निंग और इवनिंग वॉक करने वालों के साथ-साथ साइकिलिंग करने वालों पर भी रोक लगा दी गई है. कलेक्टर डॉ. आर भारतीदासन और एसएसपी अजय यादव ने लोगों से बेवजह घरों से बाहर न निकलने की अपील की है.