लॉकडाउन की वायरल खबरें से रायपुर में ही बिक गई 12 करोड़ की शराब
रायपुर(काकाखबरीलाल)। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप और लॉकडाउन के हल्ले के बीच शनिवार को शराब की बिक्री अचानक बढ़ गई. खबर है कि शुक्रवार को जिले के 73 देशी/विदेशी शराब दुकानों में 3 करोड़ की शराब बिकी थी, शनिवार को चार गुना ज्यादा यानी 12 करोड़ की शराब बेचे जाने की सूचना है. दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में शनिवार शाम 4 बजे मंत्रियों की एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई. इस बैठक से पहले ही सोशल मीडिया में बैठक को लेकर लॉकडाउन की खबरें वायरल हुई और जोरदार हल्ला उड़ा. जिसके चलते शराब दुकानों में भीड़ पहुंचने लगी.
देर शाम तक जिले की कई दुकानों में इतनी भीड़ उमड़ी कि बैरिकेड्स तक तोड़ दिए गए. राजधानी की अधिकांश शराब
दुकानों में भी रात्रि 9 बजे तक शराब प्रेमियों की भीड़ रही. आबकारी विभाग के जानकारों ने बताया कि सावन के महीने में पिछले कई दिनों से शराब की बिक्री कमजोर थी, मगर शनिवार को लॉकडाउन का जो हल्ला उड़ा. उसके बाद बिक्री में अचानक तेजी आई.