रायपुर
छत्तीसगढ़ में प्रयास व आवासीय विद्यालयों की प्रवेश परीक्षाएं स्थगित
रायपुर (काकाखबरीलाल).छत्तीसगढ़ में प्रयास और एकलव्य आवासीय विद्यालयों की प्रवेश परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. आदेश के मुताबिक प्रवेश परीक्षाएं अब आगामी आदेश जारी होने तक नहीं आयोजित की जाएंगी. शिक्षा विभाग ने यह फैसला राज्य में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए लिया है.
छत्तीसगढ़ के विभिन्न प्रयास अवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं में एडमिशन के लिए परीक्षा 14 जुलाई, जबकि एकलव्य विद्यालयों में प्रवेश के लिए एग्जाम 16 जुलाई को आयोजित होने वाली थी. इन परीक्षाओं को आयोजित कराने के लिए स्कूल प्रशासन ने लगभग सभी तैयारियां भी पूरी कर ली थी.