छत्तीसोने की कीमतों में आया रिकॉर्ड उछाल,यह है कीमत
रायपुर(काकाख़बरीलाल)।कोरोना संक्रमण काल में सोना-चांदी की कीमतों ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड कायम किया है। स्थानीय सराफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 51 हजार रुपए तक पहुंच गई। वहीं, चांदी की कीमत प्रति किलो पक्की 53 हजार रुपए रही। दो साल के भीतर ही सोने की कीमतों से ग्राहकों को 20800 रुपए का रिटर्न मिल रहा है। वर्ष 2018 में सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 30200 रुपए थी।
सराफा कारोबारियों के अनुसार दोनों धातुओं में यह रेकार्ड महंगाई है। इससे पहले सोने-चांदी की कीमतें कभी इस स्तर पर नहीं पहुंची हैं। कोविड-19 के बाद सोने-चांदी की कीमतों में लगातार नया रेकॉर्ड स्थापित हो रहा है। सराफा बाजार में जैसे-जैसे कीमतों में इजाफा हो रहा है। वैसे-वैसे लोगों ने खरीदारी भी तेज कर दी है। आमतौर पर बारिश के सीजन में सराफा बाजार औसत से कम माना जाता है, लेकिन जिस तरह लगातार कीमतों में उछाल जारी है। इससे रिटर्न का लाभ लेने के लिए लोग शो-रूम तक पहुंच रहे हैं। राजधानी के अलावा प्रदेश के अन्य जिले जैसे दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जगदलपुर, अंबिकापुर, सरगुजा आदि इलाकों में भी सराफा बाजारों में रौनक कायम है।
कैरेट के मुताबिक कीमत (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट-51000
22 कैरेट-48000
18 कैरेट-38250
6 महीने के भीतर 11950 रुपए महंगी
सराफा बाजार में जनवरी-2020 में शुरूआती कीमतों पर गौर करें तो सोने की कीमतें प्रति 10 ग्राम 39150 रुपए पर बिकी थी। 6 महीनों के भीतर सोने की कीमतों में 11950 रुपए की महंगाई आ चुकी है, वहीं चांदी की कीमतों में भी 6300 रुपए का उछाल दर्ज किया गया। जनवरी में चांदी प्रति किलो पक्की 46700 रुपए पर बिकी थी।
निवेशकों का बड़ा फायदा, दो साल में ही दोगुने की उम्मीद
सोने-चांदी में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए यह साल फायदेमंद साबित हो रहा है। दो-तीन साल पहले सोना खरीदने वाले ग्राहकों के लिए यह समय जबरदस्त रिटर्न लेकर आ रहा है। सराफा विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले दिनों में त्यौहारी सीजन में सोने-चांदी की कीमतों में उछाल की संभावना सबसे अधिक है। कारोबारियों का कहना है कि सोने-चांदी की कीमतें कहां तक जा सकती है, यह बताना मुश्किल है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार के हालातों के मद्देनजर दिवाली तक कीमतों में 60 हजार से अधिक का उछाल तय माना जा रहा है।
प्री-बुकिंग की योजना शीघ्र
बाजार में सोने-चांदी की खरीदी-बिक्री को लेकर ग्राहकों और कारोबारियों में बेकरारी बढ़ती जा रही है। त्यौहारी सीजन के पहले से वर्तमान कीमतों पर सोने-चांदी की प्री-बुकिंग जैसे ऑफरों की लांचिंग शीघ्र की जा सकती है। वहीं, बीते साल से इस साल के त्यौहारी सीजन में उम्मीदों के अनुरूप बाजार बेहतर रहने की संभावना है।
शेयर बाजार और बांड में गिरावट, सोने में निवेश
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि सोने-चांदी की कीमतों में बड़े उछाल की प्रमुख वजह कोविड-19 की वजह से शेयर मार्केट और बांड में गिरावट के बाद निवेशकों का सोने-चांदी में निवेश क रना है। देश के भीतर वायदा कारोबार के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार जैसे अमरीका, चाइना, रूस में भी बाजार गर्म हो चुका है।
सराफा व्यापारियों की प्रमुख मांगें
- आयात शुल्क वर्तमान 12.50 फीसदी है, इसे 4 फीसदी किया जाना चाहिए।
- स्वैपिंग चार्ज जो कि 2 से 3 फीसदी है। इसे भी 0.5 फीसदी किया जाए।
- इंटरनेशनल स्टॉक मार्केट में सौदे की अनुमति स्थानीय कारोबारियों को मिले।
रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष, हरख मालू सोने-चांदी की कीमतों में लगातार उछाल जारी है। 2018 के मुकाबले सोने की कीमत में 20 हजार रुपए से अधिक की बढ़ोत्तरी हो चुकी है। चांदी की कीमतों में लगातार नए रेकॉर्ड बन रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार बिकवाली के चलते परिवर्तन जारी है। सोने-चांदी की कीमतों में महंगाई के बाद लोगों का रूझान भी बढ़ते जा रहा है।
ऐसे चमके सोने-चांदी
1 जनवरी 2018
सोना-30200
चांदी -39600
31 दिसंबर 2018
सोना-32350
चांदी- 38800
1 जनवरी 2019
सोना-32400
चांदी -39500
31 दिसंबर 2019
सोना-39150
चांदी-46950
जनवरी से लेकर अब तक कीमतों में फेरबदल
महीना-सोना-चांदी
जनवरी- 39150-46700
फरवरी- 43650- 48000
मार्च-45800-48350
अप्रैल-48000-45500
मई – 49000-47000
जून- 50250- 49800
जुलाई- 51000-53000 (8 जुलाई)