महासमुंद से ललित मुखर्जी की रिपोर्ट
महासमुंद – नगर पालिका में पार्षदो द्वारा पूर्व में हुए समझौते ठोस करवाई नही करने के विरोध में धरना पे बैठे कार्यवाई की मांग को लेकर पार्षद राजू साहू, कांग्रेस विजय लखन चंद्राकर मनोहर ठाकुर अजय थवाईत आदि उपस्थित थे ।