छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय में कोरोना बिस्फोट 8 लोगों के संक्रमित मिलने से मचा हड़कंप
रायपुर(काकाख़बरीलाल)। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है। रायपुर में कल 49 कोरोना पॉजेटिव मरीज मिलने के बाद आज फिर 29 नये केस सामने आये हैं। खास बात ये है कि पुलिस मुख्यालय में इस बार कोरोना बम फूटा है। पुलिस मुख्यालय के 8 लोगों को कोरोना हुआ है। इस रिपोर्ट के बाद अब पुलिस मुख्यालय में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिल पुराने और नये पुलिस मुख्यालय को मिलाकर कुल 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। वहीं इलेक्ट्रानिक्स चैनल का एक पत्रकार भी कोरोना की पॉजेटिव आया है। रायपुर में 29 नये केस के अलावे 1 मरीज भिलाई का है, जो पुलिस मुख्यालय में ही काम किया करता था।
अब इस कोरोना रिपोर्ट के बाद डीजीपी सहित कई सीनियर पुलिस अफसरों को कोरोना के मद्देनजर आईसोलेट होना पड़ेगा। रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी में मिले कोरोना पॉजेटिव में दो ट्रैफिक पुलिस के जवान भी शामिल है। वहीं पुलिस मुख्यालय में एक एडीजी के दो ड्राइवर, पुलिस हाउसिंग बोर्ड के 6 कर्मचारी और एक एसआईबी का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आया है।