सिंहदेव ने युवाओं को दिया आश्वासन, बोले- जन घोषणा पत्र में जो वायदा किया उस पर मैं अटल, सरकार आपके साथ
रायपुर(काकाख़बरीलाल)। सूबे के स्वास्थ्य और पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव बेरोजगारी पर ट्वीट कर युवाओं का ढांढस बंधाया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि सरकार प्रयास कर रही है, हम आपके साथ हैं।
सभी बेरोज़गार शिक्षा कर्मियों, विद्या मितान, प्रेरकों एवं अन्य युवाओं की पीड़ा से मैं बहुत दुखी और शर्मिंदा हूँ। जन घोषणा पत्र के माध्यम से जो वायदा आपको किया था, मैं उस पर अटल हूं।
यही विश्वास दिला रहा हूँ कि सरकार प्रयास कर रही है। हम आपके साथ हैं और साथ रहेंगे।
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) June 30, 2020
सिंहेदव ने लिखा है कि सभी बेरोज़गार शिक्षा कर्मियों, विद्या मितान, प्रेरकों एवं अन्य युवाओं की पीड़ा से मैं बहुत दुखी और शर्मिंदा हूं।
जन घोषणा पत्र के माध्यम से जो वायदा आपको किया था, मैं उस पर अटल हूं। यही विश्वास दिला रहा हूँ कि सरकार प्रयास कर रही है। हम आपके साथ हैं और साथ रहेंगे।