सरकार ने यूनिवर्सिटी में जुलाई माह में कोई भी परीक्षा ,ना कराने का फैसला लिया
दिल्ली (काकाखबरीलाल).देशभर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसको देखते हुए राज्य सरकारें अपने राज्यों में फिर से लॉकडाउन का ऐलान कर रही हैं। अब सरकार ने यूनिवर्सिटी में जुलाई माह में कोई भी परीक्षा ना कराने का फैसला लिया है।कोरोना के देश भर में बढ़ते संक्रमण और जुलाई में इसके चरम पर पहुंचने को लेकर लगाए जा रहे अनुमानों को देखते हुए देश की किसी यूनिवर्सिटी में फिलहाल जुलाई में अब कोई भी परीक्षा नहीं होगी। सीबीएसई की बाकी बची परीक्षाओं को रद करने के ऐलान के बाद एचआरडी मंत्रालय ने जुलाई में प्रस्तावित अन्य परीक्षाओं को लेकर भी अपनी मंशा साफ कर दी है। अब परीक्षाओं को फिर से कराने के लिए नई तारीखों के बारे में मंत्रालय में मंथन जारी है।एचआरडी मंत्रालय ने सोमवार को जुलाई में प्रस्तावित परीक्षाओं को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक भी बुलाई है, जिसमें इन्हें टालने या रद करने के बारे में फैसले का ऐलान किया जाएगा। एचआरडी मंत्रालय अब यूनिवर्सिटी में बाकी बची परीक्षाओं को पूरा करने के लिए नए सिरे से रणनीति बनाने में जुट गया है। माना जा रहा है कि सोमवार को मंत्रालय इस बारे में कोई बड़ी घोषणा कर सकता है।