Oppo A52 को भारत में लॉन्च कर दिया गया ……
दिल्ली (काकाखबरीलाल).Oppo A52 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसकी कीमत 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 16,990 रुपए रखी गई है. इसकी बिक्री ऑफलाइन और ऑनलाइन चैनल्स पर 17 जून से शुरू होगी. ग्राहक इसे ट्विलाइट ब्लैक और स्ट्रीम वाइट कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. ग्राहकों को इस स्मार्टफोन के साथ नो-कॉस्ट EMI और स्टैंडर्ड EMI दोनों का ही ऑप्शन मिलेगा. बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को 5 प्रतिशत कैशबैक का भी फायदा मिलेगा. इस फोन को 4GB + 128GB और 8GB + 128GB वाले वेरिएंट्स में भी उपलब्ध कराया जाएगा. हालांकि, इनकी प्राइसिंग के बारे में अभी कंपनी ने कुछ नहीं बताया है.
ओप्पो A52 एंड्रॉयड 10 बेस्ड ColourOS 7.1 पर चलता है और इसमें 6.5-इंच (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 8GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB तक की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 12MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2MP के दो और कैमरे दिए गए हैं. इसमें 8MP का कैमरा फ्रंट में दिया गया है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है.