बसनामहासमुंदसरायपाली

जिला कांग्रेस की कमान संभालने के बाद रश्मि चन्द्राकर का प्रथम बसना सरायपाली दौरा

महासमुंद(काकाखबरीलाल)। कल कांग्रेस जिलाध्यक्षा रश्मि चंद्राकर का बसना- सरायपाली दौरा था, उक्त दौरे में सरायपाली में विधायक किस्मत लाल नन्द एवं बसना शहर में ब्लॉक अध्यक्ष इश्तियाक खेरानी समेत कांग्रेसीयों द्वारा जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चन्द्राकर जी का स्वागत एवं सरायपाली ब्लाक के सभी ब्लाक अध्यक्ष की मौजूदगी में उनका सम्मान किया गया।

आपको बता दें कि पहली बार किसी महिला को जिलाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है, महासमुंद जिला कांग्रेस की कमान संभालने के बाद डॉ रश्मि चन्द्राकर का यह प्रथम दौरा था उन्होंने पार्टी संगठन को लेकर चर्चा एवं कोरोना वायरस की महामारी को लेकर विधायक किस्मत लाल नन्द और ब्लॉक अध्यक्षों से कार्यकर्ताओ से चर्चा की जिलाध्यक्षा डॉ रश्मि चंद्रकार ने पार्टी संगठन को लेकर कार्यकर्ताओ पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा की कार्यकर्ता पार्टी की नींव है प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है ये सब मुमकिन हुआ कार्यकर्ताओ की मेहनत उनकी संघर्ष से।

जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चन्द्राकर ने काकाखबरीलाल से चर्चा करते हुए कहां की पार्टी संगठन और सरकार दो प्रमुख बिंदु है सरकार को मजबूती प्रदान करने के लिए कांग्रेस पार्टी संगठन को ताकतवर बनाना है गांव के आखिरी छोर के व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके उन तक सरकार का संदेश पहुंच सके ऐसी व्यवस्था संगठन को करनी है।वही बसना विधायक राजा देवेंद्र बहादुर सिंह के सरायपाली निवास पहुच कर जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्रकार ने उनका आशीर्वाद लिया साथ ही संगठन और कोरोना माहमारी के विषय से क्वारंटाइन सेंटरों में प्रसासन की व्यवस्था उनकी कमी बेसी के बारे से चर्चा की।
ज्ञात हो विगत कुछ दिन पहले हुए कलेण्डा क्वारंटाइन में सिकल सेल से महिला की मौत के बच्चों की स्थिति दयनीय हो गयी है,कांग्रेस जिलाध्यक्षा के निर्देशानुसार आर्थिक सहायता प्रदान की गई, एवं कलेक्टर से आग्रह कर शासन द्वारा सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया गया है।

जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चन्द्राकर ने कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार की गंभीरता को बतलाया जिस प्रकार छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सरकार ने कोरोना महामारी पर दूसरे राज्य में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों को लाने की उत्तम व्यवस्था की साथ ही जो प्रवासी मजदूर केंद्र की विफलता के कारण पैदल चलने में मजबूर हुई उनके लिए भी अच्छी व्यवस्था करने में सफल हुई अच्छी व्यवस्था के कारण आज छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीज स्वास्थ्य हो रहे हैं यह उपलब्धि कांग्रेस सरकार की उपलब्धि है.

दौरे में पहले बसना के कांग्रेस से मुलाकात किया गया,जहाँ ब्लाक अध्यक्ष इश्तियाक खेरानी वरिष्ठ कांग्रेसी मनजीत सिंह सलुजा तौकीर दानी तनवीर सईद गौतम बंजारा मोनु खेरानी रज्जू छाबडा अफ्फु खेरानी प्यारेलाल साहु युनुस खत्री रमेश दास आदि कांग्रेसी मौजूद थे।

सरायपाली में बैठक में शामिल जिले से आये प्रभारी महामंत्री हरदेव ढिल्लो, नितेन्द्र बेनजीर, ममता चन्द्राकर, सरायपाली शहर अध्यक्ष अमृत पटेल,ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष हेमसागर पटेल, गुरुबख्श आहूजा, टिकेश्वर पटेल,राम नारायण आदित्य ,लोकसभा अध्यक्ष आईटी सेल ज़फर उल्ला,ब्लॉक अध्यक्ष मनोरंजन भोई, लिलाकांत्त पटेल ,धीरज नायक, गोपाल अग्रवाल,दीपक शर्मा,राहुल बग्गा, सरपंच संघ अध्यक्ष हिरन,नेहरू, पुष्पेंद्र पटेल, सुरेश पटेल, मुकेश तांडी,संदीप अग्रवाल,संतलाल बारीक,राजेन्द्र नायक, इंद्रकुमार,अश्विनी साहू ओर भी कांग्रेसजन उपस्तिथि रहे.

Ramkumar Nayak

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 09111068624

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!