किसान सम्मान निधी योजना अन्तर्गत अगस्त से आ सकता 2000 रुपये
दिल्ली (काकाखबरीलाल).लॉकडाउन के बीच देश किसानों के लिए एक अच्छी खबर निकल कर सामने आ रही है,दरअसल केंद्र सरकार द्वारा किसानों आर्थिक लाभ के लिए चलाए जा रहे है PM – Kishan सम्मान निधी योजना की अगली किस्त अगस्त माह से किसानों के खातों में आना शुरू हो जाएगा। जिसके तहत देश के सभी किसानों के खातों में 2000 – 2000 रुपए डाल दिए जाएंगे,बता दे की इस स्कीम के तहत किसानों को सालाना तीन किस्त में 6000 हजार रूपए दिए जाएंगे। मीडिया से चर्चा करते हुए पीएम किसान सम्मान निधि योजना के सीईओ विवेक अग्रवाल ने बताया कि अगस्त में जो पैसा भेजा जाएगा वो इस योजना की छठिं किस्त होगी । उन्होंने आगे बताया कि इस योजना के तहत करोड़ का डेटा वेरिफाई हो चुका है जिससे साफ है कि इस स्कीम के तहत जो भी पैसा भेजा जाएगा उसका सीधा फायदा भारत के करीब साढ़े नौ सौ करोड़ किसानों को प्रत्यक्ष रूप से मिलेगा। इसके अलावा विवेक ने बताया कि यह योजना किसानों के हित में चलाए जाने वाली सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा लाभान्वित करने वाली है।