कोरबा

शराबी जा भिड़ा हाथी से, हाथी ने पटक-पटककर मार डाला

कोरबा(काकाखबरीलाल)। जंगली जानवरों के आगे ना तो किसी की चली है और ना चलने वाली है। हिसंक जानवरों के सामने इंसान के आने पर नतीजे क्या हो सकते हैं, यह पनगंवा में एक परिवार ने जान लिया है। इस परिवार के मुखिया को हाथी ने पटक-पटककर मार डाला। वह शराब के नशे में कुल्हाड़ी लेकर उससे भिडने चला था। वन विभाग ने मृतक के परिवार को शुरूआती सहायता के रूप में 25 हजार रूपए दिए हैं।

आपको बता दें की कोरबा जिला मुख्यालय से 90 किमी दूर पनगंवा में यह घटना पिछली रात लगभग 3 बजे हुई है। यह गांव वन मंडल कटघोरा के पसान परिक्षेत्र में आता है। पिछले कुछ दिन से इस गांव के आसपास 12 हाथी सक्रिय है। उन्होंने अब तक इस इलाके में काफी कुछ नुकसान किया है। इसे देखते हुए वन विभाग ने लोगों को सतर्क किया था। इसके बावजूद कहीं न कहीं गलती की जा रही है।

सूचनाओं के अनुसार बीती रात पनगंवा के एक मोहल्ले में हाथी के आने की आहट ने ग्रामीणों को सचेत कर दिया। यहां के एक व्यक्ति ने सुरक्षा के लिहाज से आवाज लगाई। खासबात यह है कि यह व्यक्ति खुद बाहर नहीं निकला। इसके ठीक उल्टे पड़ोस में रहने वाला 55 वर्षीय मोहर सिंह पिता रामसिंह उत्साह में आ गया था। वह पहले से ही शराब के नशे में था, लेकिन हाथी के अपने क्षेत्र में आने की सूचना मिलने पर उसे इस बात का होश ही नहीं रहा।

Ramkumar Nayak

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 09111068624

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!