भँवरपुर – स्थानीय पुलिस ने गत दिनों समीपस्थ वनांचल ग्राम कुर्माडीह के एक व्यक्ति के पास से अवैध रूप से रखी हुई 40 लीटर महुआ शराब पकड़ने में सफलता प्राप्त की है,
भँवरपुर चौकी प्रभारी आर नाहर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जरिये मुखबिर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि समीपस्थ वनांचल ग्राम कुर्माडीह के निवासी डोलामणी ने अपने पास अवैध रूप से, हाथ की बनी महुआ शराब रखी हुई है जिस पर कार्यवाही करते हुए जब पुलिस ने छापेमारी की तो उन्हें कुर्माडीह निवासी डोलामणी साहू वल्द अमरसिंग साहू उम्र 37 के पास अवैध रूप से रखी हुई 40 लीटर महुआ शराब प्राप्त हुई जिसे पुलिस ने जब्त कर उक्त व्यक्ति पर अपराध क्रमांक 49/18 में आबकारी की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही की।
Leave a Reply