सरायपाली
मोहदा के 2 बालिकाओं ने राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा में मारी बाजी
सरायपाली (काकाखबरीलाल).राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा नवम्बर 2019 को आयोजित किया गया था. जिसमें सरायपाली ब्लॉक के अनेक छात्राओं ने इस परीक्षा में भाग लिया था.जिसमें शासकीय मिडिल स्कूल मोहदा के दो छात्राओं का चयन हुआ है.जिसमें कुमारी पिंकेश्वरी राणा पिता शिवकुमार राणा , कुमारी भवानी पटेल पिता सुग्रीवर पटेल . इस राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा के तहत कक्षा नवमी से 12 वी तक 1000 रुपये प्रति माह शासन द्वारा प्रदान की जाएगी. इस परीक्षा में चयन होने पर विधालय परिवार कि ओर शुभकामनाएँ देते हुए दोनों छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना की है.